Breaking हमीरपुर

60वर्षीय एक बुजुर्ग की बीमारी के चलते हुई मौत।

हमीरपुर मौत के बाद 40घंटे तक परिजनों ने नहीं उठाने दिया मृतक की बॉडी।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
                                                     डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

मृतक के बहन ने लगाया मोहल्ले के भोला सिंह पर जमीन खरीदने के बाद पैसे न देने का आरोप।
इसीके चलते मृतक 40घंटे तक बंद घर में पड़ा रहा मृतक।
पुलिस ने मौके में आकर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पूरा मामला जिला हमीरपुर के थाना सुमेरपुर के ग्राम टेढ़ा का है जहां एक 60वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई ।जिसके चलते मृतक के बहन ने मृतक को अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया। वही मोहल्ले के परिजनों ने बताया कि भोला सिंह ने 60वर्षीय कमतू वर्मा की जमीन खरीदी थी जिसके चलते भोला सिंह ने मृतक कमतू सिंह कुछ पैसे न देने के कारण मृतक के बहन ने उसी बेचे हुए घर से मृतक की बॉडी को नहीं उठने दिया।मृतक कमतू के 40घंटे बीतने के बाद जब बॉडी से गंध आने लगी तभी मोहल्ले के कुछ लोगो ने पुलिस के अवगत कराया पुलिस ने मौके पर आकर मृतक की डेडबॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।