
इटावा. की तहशील चकर नगर के अंतर्गत आनेवाला ग्राम नवादा के आसन सिंह अपने घर के सामने लगे गंदगी के ढेर को हटवाने के लिए पिछले 3 वर्षों से जिले के आला अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं कई बार अधिकारियों द्वारा आसन सिंह के गांव में जाकर गंदगी का जायजा लिया मगर किसी भी अधिकारी ने गंदगी के ढेर में लाने की पहल नहीं करी पीड़ित आसन सिंह का कहना है गांव के कुछ लोग हमारे घर के सामने ग्राम समाज की जमीन पर घूरे डाल रहे हैं

जिससे घर के पास लगा हैंडपंप का पानी दूषित हो गया तथा पीने लायक नहीं रहा इस बात की शिकायत जिला अधिकारी से लेकर उप जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी तक की लेकिन अभी तक मुझे न्याय नहीं मिला बड़ा सवाल उठता है प्रशासन पर तथा योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जिस तरीके से स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर ग्राम को स्वच्छता के लिए जोड़ा जा रहा है वहीं पर निचले स्तर पर तथा ग्रामीण स्तर पर यह स्वच्छता की जितनी भी पहल है वह सिर्फ कागजों में मात्र रह गयी।



