Breaking उत्तर प्रदेश मऊ

मऊ कोरोना महामारी काल में स्वास्थ्य विभाग के दिवंगत कोरोना योद्धाओं को दी गयी श्रद्धांजलि.

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

मऊ जनपद में इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा फार्मासिस्ट फेडरेशन ऑफ यूपी के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना काल में शहीद हुए

कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मऊ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पर कोरोना शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर , दीपक जलाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें।कार्यक्रम में फार्मासिस्ट फेडरेशन ऑफ यूपी के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान हमारे जो भी साथी दिवंगत हुए हैं उन सभी को आज पूरे प्रदेश में एक ही समय पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम किया गया तथा ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि उनको अपने श्री चरणों में जगह दें।सभी कर्मचारियों से अपील की गई कि आप सभी सुरक्षित रह कर मरीजों की सेवा करें और लोगों के जीवन बचाने के लिए सदैव तत्पर रहें,ईश्वर ने हम सबकों एक अच्छा मौका दिया कि हम लोग किसी का जीवन बचा सकें।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किए गए अनुकर्णीय कार्यो को याद किया गया,कार्यक्रम में डॉ0 जफर अंसारी,डॉ0 वेद प्रकाश गुप्त ने दीपक जलाकर कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डेंटिस्ट अदनान अहमद,फार्मासिस्ट राजीव अकेला, सुनील चौधरी,मदन बाबू, रत्नेश राय नेत्र सहायक, कंचन विश्वकर्मा, दिव्यांशु एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।