उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ के घोसी में शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस घोसी थाने के परिसर में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएम अमीत सिंह बंसल व एसपी घुले चंद्रभान ने की। थाना समाधान दिवस के दौरान दूरदराज से आए हुए फ़रियादियो ने अपने-अपने मामलों की समस्याओं को वहीं पत्रक के माध्यम से उच्चधिकारियों के दरमियान रखा। थाना समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र 26 मिले जिसमें से मौके पर अधिकारियों ने 5 का निस्तारण किया। और बाकी शेष को जांच कराने के लिए भेज़ा तथा जल्द से जल्द ठीक कराने का उच्चाअधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया । बतादें कि आए हुए प्रार्थना पत्र नाली,खड़ंजे आदि समस्या से संबंधित रहे। घोसी में थाना समाधान दिवस पर जहां इस कड़ाके की ठण्ड में थाना क्षेत्र के दूरदराज से उम्मीद व आस लगाकर आए हुए लोग अपनी-अपनी समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों के बीच पत्रक के माध्यम से रखा तो गया जिसमे से 5 लोगों को तो राहत मिली लेकिन 21 फरियादियों को निरास होकर खाली हाथ घर लौटना पड़ा।
इस अवसर पर तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव घोसी,सीओ धनजंय मिश्रा घोसी, कोतवाल कुमुद शेखर सिंह,राजस्व टीम सहित थाने के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।




