उत्तर प्रदेश एटा

काली नदी के किनारे मृत अवस्था में मिला बारह बर्षीय लापता बच्चे का शव परिजनों पर ही हत्या का लगा आरोप।

एटा के बागबाला थाना क्षेत्र का है जहां नरौरी गांव का ही बारह बर्षीय बच्चा प्रशांत तीन दिन पूर्व से ही लापता चल रहा था ।जिसकी सूचना परिजनों ने इलाका पुलिस को दे दी थी।

डीएनएम,न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम,न्यूज़ नेटवर्क

एटा. आज सुबह ही लापता बच्चे का शव काली नदी के किनारे पड़ा मिला।जिसकी सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।बच्चे की मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं बच्चे की हत्या का आरोप परिवार के ही चाचा और भाई पर लगा है।पिता की लिखित तहरीर पर बागबाला पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दविशें भी एटा पुलिस से रही है लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।वहीं मामले की गंभीरता समझते हुए घटनास्थल पर एटा के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदयशंकर सिंह पहुंचे ।मौके पर स्वाट टीम और डॉस्क्वाड फोरेंसिक टीम को लगाया गया है।मासूम बच्चे की हत्या के कारण की जांच में एटा पुलिस जुटी हुई है।