
कासगंज. ढोलना कोतवाली क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है, वहीं परिजनों ने मृतक की पत्नी के प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
आपको बतादें की मामला ढोलना कोतवाली क्षेत्र कस्बा विलराम का है,
जहाँ पुलिस को सूचना मिली की कस्बा विलराम के रहमतपुर माफी रोड स्थित मठिया पर एक युवक का शव पड़ा है, सूचना मिलते ही सीओ सदर मय पुलिस वल के मौके पर जा पहुँचे और युवक की शिनाख्त की, युवक की शिनाख्त कस्बा के ही मोहल्ला कस्साबान के रहने वाले ग्रंथसिंह के रूप में हुई, योग की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया वहीं मृतक युवक के पिता ओमप्रकाश का आरोप है कि मृतक ग्रंथ सिंह की पत्नी के कस्बे के ही रहने वाले सतीश के साथ अवैध संबंध थे,
इसी के चलते बीती देर रात सतीश ने उसके पुत्र की हत्या कर दी, वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सतीश को गिरफ्तार कर लिया है, वहिं पुलिस कप्तान रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि आज सुबह ढोलना पुलिस को कस्बा विलराम में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली थी, युवक की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है, साथ ही युवक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।




