Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

अब हारेगा कोरोना , गांव गांव पहुंच रहें है अधिकारी।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

यूपी . कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्रों में तो कम हुआ है पर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ अधीकरियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना होने का आदेश दिया था , जिसके तहत बड़े अधिकारी यहां तक कमिश्नर भी गांवों का दौरा कर रहें है ,

ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण की जानकारी व उससे बचाव के लिए गांव गांव निगरानी समितियां बनाई गई है , जिनको दवावों की किट के साथ और भी जरूरी सामान मुहैया कराए गए है ,

ऐसे में अयोध्या मंडल के कमिश्नर जमीनी हकीकत जानने के लिए गांव गांव का दौरा कर निगरानी समितियों से मिल रहें हैं , जिले के टाण्डा तहसील क्षेत्र के पकड़ी भोज पुर गांव में पहुंचे कमिश्नर ने निगरानी समिति व स्वास्थ्य विभाग की टीम से मुलाकात की ,
कमी पाए जाने पर जमकर फटकार भी लगाई , और निगरानी समिति में शामिल तीन आशा बहुयों को लापरवाही के कारण निलंवित करने का आदेश भी दिया ,

उन्हीने बताया कि गांवों को कोरोना मुक्त कराने के लिए निगरानी समितियां बनाई गई है जिनका काम है गांव गांव जाकर ये पता लगाएं की किसी को अगर बुखार व कोई बीमारी है तो उसकी सूचना दें और जांच करवाएं , उन्होंने बताया कि निगरानी समितियों को दवावों की किट भी उपलब्ध कराई गई है जिए उन्हें संक्रमित व्यक्तियों को देना है जिससे बीमारी आगे न बढ़ने पाए ,