
बलिया जनपद अंतर्गत नरही थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया ग्राम सभा के पूर्व प्रधान व प्रधान प्रत्याशी लाल जी चौधरी के पुत्र आशीष द्वारा खुद को नशे की हालत में गोली मारकर घायल करके विरोधियो को फंसाने की साजिश को नरही पुलिस ने नकाम किया थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आशीष अपने चार साथियो के साथ अवैध असलहा लेकर शराब पी रहा था हथियार को टेस्ट के दौरान फायर हो गया जिससे आशीष गम्भीर रूप से घायल हो गया इस घटना को नरही पुलिस ने अपनी सूझबूझ से तत्काल ही पर्दाफाश ही नही किया बल्कि जिस असलहे से गोली चली थी, उसको भी बरामद कर लिया ।
बता दे कि शुक्रवार की देर रात आशीष ने नशे की हालत में खुद को गोली मार कर घायल कर लिया घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हुई और गोली लगने के स्थान को देखने के बाद नरही पुलिस को शक हुआ । जब पुलिस ने कड़ाई से पूंछतांछ की तो आशीष ने खुद को गोली मारने की बात बताई निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त होने वाली असलहो के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया



