लखनऊ : उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने एक दूसरे पर जोरदार वार-पलटवार किया था। दोनों नेताओं ने तमाम विशेषण एक दूसरे के लिए प्रयोग किए थे। लेकिन आज विधानसभा में लोकतंत्र की खूबसूरती का नजारा दिखा। दोनों नेता एक दूसरे से मिले, हाथ मिलाया और मुस्कुराए। सीएम योगी ने अखिलेश के कंधे पर हाथ रखकर उनकी पीठ भी थपथपाई। योगी जब विधायक पद की शपथ लेने के लिए आगे बढ़े तो अखिलेश यादव अपनी सीट से उठकर उनका अभिवादन के लिए उठे। उन्होंने सीएम से हाथ मिलाया और कुछ कहते भी दिखे। सीएम योगी जब अखिलेश से हाथ मिला रहे थे तो समाजवाटी पार्टी (एसपी) के मुखिया ने उन्हें कुछ कहा भी, जिसपर योगी हंसने लगे। योगी के आगे बढ़ने के बाद अखिलेश सुरक्षा अधिकारी को कुछ बताते भी दिखे।




