Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : गोंडा की विवादित CMO डॉ. रश्मि वर्मा का तबादला, डॉ संत लाल पटेल को सौंपी गई गोंडा स्वास्थ्य विभाग की कमान..

गोंडा जिले की CMO डॉ. रश्मि वर्मा को आखिरकार जिले से हटा दिया गया है। लंबे समय से विवादों और आरोपों में घिरी रहीं डॉ. वर्मा का नाम हाल के महीनों में लगातार सुर्खियों में रहा। उनके खिलाफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों की कई शिकायतें शासन तक पहुंची थीं। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की बिगड़ी हालत और बार-बार उठ रहे सवालों ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। सबसे बड़ा विवाद तब सामने आया जब एक नए निजी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी.. इस विषय पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किए और उनका एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में वे कहती सुनाई दीं—“एक बच्चा मर गया तो सब आ गए… हजार जिंदा भी हैं, लड्डू खाने भी जाओ।”
यह बयान सोशल मीडिया पर आते ही भारी आक्रोश का कारण बना। लोगों ने इसे “असंवेदनशील” और “अमानवीय” बताया। राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संगठनों तक ने CMO के रवैये पर सवाल उठाए और कार्रवाई की मांग उठाई।CMO की सफाई थी कि वीडियो को संदर्भ से काटकर वायरल किया गया है, पर विवाद थमा नहीं। डॉ. वर्मा पर पहले से ही कई गंभीर आरोप लगते रहे, जैसे अवैध नर्सिंग होम्स को संरक्षण देना, भर्ती में अनियमितताएँ, स्वास्थ्य विभाग में कमीशनबाजी का आरोप जनप्रतिधि लगा रहे थे।
जिले के कई चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भी कार्यशैली पर प्रश्न उठाए थे। कई नेताओं ने भी इन आरोपों को लेकर उच्च स्तर पर शिकायतें की थीं। दो से अधिक विधायकों ने खुले तौर पर CMO की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री व शासन तक पहुंचीं। कई बार बैठक में भी CMO के व्यवहार और निर्णयों को लेकर नाराज़गी जताई गई। इन राजनीतिक दबावों ने भी मामले को तूल दिया और तबादले की जमीन तैयार हुई।
हर जांच में CMO कार्यालय की भूमिका पर सवाल उठते रहे, जिससे उनका बचाव कमज़ोर होता गया। लगातार बढ़ते विवाद, जनप्रतिनिधियों की शिकायत और स्वास्थ्य व्यवस्था की खराब छवि को देखते हुए विभाग ने CMO रश्मि वर्मा का तबादला कर दिया।
अब डॉ संत लाल पटेल गोंडा में मुख्य चिकित्साधिकारी का पद संभालेंगे, वे अभी तक सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे।