लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड) : शारदीय नवरात्र से पहले मातृ शक्ति को वंदन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह अपने सरकारी आवास से मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ्लैग ऑफ कर महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना किया, जो लखनऊ के विभिन्न चौराहों से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त हुई

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीसी (बैंकिंग करेस्पांडेंट) सखी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो योगदान दिया है कुछ लोग उसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। जो महिलाएं कम पढ़ी-लिखी थीं उन्होंने गांवों में बीसी सखी बनकर बैंक की कमी को पूरा किया है।




