Breaking देश – विदेश

New Delhi : एयरबस का बड़ा टेक्निकल अलर्ट जारी होने के बाद भारत सहित दुनिया भर की उड़ानों पर असर दिखने लगा

एयरबस का बड़ा टेक्निकल अलर्ट जारी होने के बाद भारत सहित दुनिया भर की उड़ानों पर असर दिखने लगा है

एयरबस के करीब 6,000 विमानों में सोलर रेडिएशन (Solar Radiation) से फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम प्रभावित होने की आशंका जताई गई है, जिसके चलते कई देशों में उड़ान संचालन में भारी व्यवधान देखा जा रहा है

भारत में भी इसका सीधा असर पड़ रहा है, क्योंकि देश की प्रमुख एयरलाइंस —
IndiGo, Vistara, Air India, AirAsia India और Akasa — सभी के बेड़ों में A320 फैमिली के विमान बड़ी संख्या में शामिल हैं

एयरलाइंस सतर्क मोड पर, तकनीकी जांचें तेज — उड़ानों के शेड्यूल पर असर पड़ने की संभावना