Breaking नई दिल्ली

New Delhi : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक मुद्दे पर लालू यादव और मायावती ने सरकार को घेरा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के मुद्दे पर बढ़ते विवाद के बीच लालू यादव और मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है, ‘उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए। देश को मनमोहन सिंह जैसा नेता कभी नहीं मिलेगा। मैं उनकी सरकार में मंत्री था। मैं उनके काफ़ी क़रीब था।’
इस मामले पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी बयान दिया है। सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर मायावती ने लिखा है, ‘केन्द्र सरकार देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डॉ0 मनमोहन सिंह के देहांत होने पर उनका अन्तिम संस्कार वहाँ कराए और उनके सम्मान में भी स्मारक आदि वहीं बनवाए जहाँ उनके परिवार की दिली इच्छा है।