दक्षिण कोरिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। 181 लोगों को ले जा रहा विमान बोइंग 737-800 मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में 47 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हादसे की भयानक घटना कैद हुई हैं।





