वाराणसी ( DNM NETWORK): काशी विश्वनाथ मंदिर अब नई सेवा की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत कैंसर संस्थान सहित अन्य अस्पताल और संस्कृत विद्यालयों में निशुल्क भोजन दिया जाएगा. फिलहाल काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट 2 दिनों से इसका ट्रायल कर रहा है. 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी औपचारिक शुरुआत करेंगे. जिसके बाद नियमित तौर पर संस्कृत विद्यालयों में छात्रों और अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों को शुद्ध भोजन मुफ़्त दिया जाएगा.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि इस सेवा के तहत हर दिन 3000 लोगो को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. बाद में इसे बढ़ाकर 5000 किया जाएगा. गौरतलब है कि बीते 22 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी. जिसके करीब 8 महीने बाद इसे आधिकारिक तौर पर शुरू किया जा रहा है





