Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

अमरोहा में नवरात्रों को बाजारों में बढ़ी रौनक.

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क अमरोहा
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क अमरोहा

अमरोहा में दुर्गा माता के नवरात्रों को लेकर शहर में भव्य रोनक में दिखाई दे रही है। दुकानदारों की दुकानें लाल चुनरी से सजी हुई हैं। नवरात्र को लेकर लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। बुधवार को शहर में पूजन सामग्री की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ रही।

दिनभर भक्त पूजन सामग्रियों की खरीदारी में लगे रहे। नवरात्र की तैयारियों में मां दुर्गा के भक्त जोर-शोर से जुटे हुए हैं। घरों में पूजा स्थल की साफ-सफाई की जा रही है। बाजारों में पूजन सामग्री की दुकानों से श्रद्धालु मां की चुनरी, मूर्ति, नारियल आदि की खरीदारी करते हुए नजर आए। नवरात्रों को लेकर मां दुर्गा की पूजा करने के लिए भक्तों में उत्साह बढ़ी हुई है। कल सुबह दिन निकलते ही दुर्गा मां के भक्त पूजा-अर्चना करेंगे।