उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा उपचुनावों में हिस्सा नहीं लेगी। कांग्रेस सपा की हारी हुई सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, विशेष रूप से मीरापुर की सीट पर जोर दे रही थी, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) ने बिना किसी चर्चा के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया।
सपा द्वारा इस एकतरफा फैसले के बाद, कांग्रेस ने गाजियाबाद और खैर जैसी सीटों पर भी चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। इस स्थिति में कांग्रेस के सपा का समर्थन करने की संभावना जताई जा रही है।
