Breaking उत्तर प्रदेश गोरखपुर

Gorakhpur : पीठाधीश्वर की भूमिका में नजर आए सीएम, परंपरागत रूप से निकलने वाली शोभायात्रा में हुए शामिल

गोरखपुर ( DNM NETWORK):परम्परागत रूप से विजयादशमी पर्व के अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर से निकलने वाले शोभायात्रा मैं पीठाधीश्वर की भूमिका में नजर आए सीएम योगी आदित्यनाथ आपको बताते चले की बरसों से परंपरागत रूप से विजयदशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाती है जो गोरखनाथ मंदिर से होते हुए मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचकर सम्पन्न होती है।आपको बता दे की सीएम बनने के बाद भी इस परंपरा का बखूबी निर्वाहन योगी आदित्यनाथ आज भी करते हैं।इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले इस शोभा यात्रा में शामिल हुए हैं इस दौरान ढोल नगाड़ों से जगह-जगह उनका स्वागत किया गया साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी उनका अभिवादन किया शोभायात्रा मानसरोवर पहुंचकर संपन्न होगी जहां पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ राम लक्ष्मण को तिलक लगाकर उनका पूजा अर्चन करेंगे। उसके बाद शोभायात्रा का समापन होगा।इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एक खास किस्म की गाड़ी (रथ) पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए थे।जहा हजारों की संख्या सीएम की एक झलक पाने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी।