फ़िरोज़ाबाद

Firozabad : क्रिकेटर सोनम यादव की ननिहाल ग्राम पंचायत मोड़ा में बनेगा ” सोनम यादव मार्ग “

फ़िरोज़ाबाद ( रामवीर सिंह ,संवाददाता ) :अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने वर्ल्डकप विजेता सोनम यादव के घर पहुंचकर उनके माता-पिता सहित सम्मान करते हुए कहा कि सोनम यादव ने वर्ल्डकप जीतकर हमसब जनपद वासियों का सीना चौड़ा करके गर्व से सर ऊंचा करने का काम किया है इसके लिए समस्त परिवार को ग्राम पंचायत मोड़ा एवं जनपद फिरोजाबाद प्रधान संगठन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं क्योंकि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी आर्थिक संकट से जूझते हुए बच्ची को इस मुकाम तक पहुंचाने का कार्य किया lउन्होंने कहा कि सोनम यादव की ननिहाल ग्राम पंचायत मोड़ा में सोनम यादव मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिसका उद्घाटन शीघ्र ही सोनम यादव के कर कमलों द्वारा किया जाएगा तथा इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा सोनम यादव के सम्मान में एक बड़ा आयोजन भी किया जाएगा जिससे सोनम यादव जैसी हजारों प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन हो सके और बे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो , जो आगे चलकर गांव का, जिले का , देश का नाम रोशन कर सकें l जिलाध्यक्ष यादव ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश को वर्ल्ड कप दिलाने वाली बच्चियों के भविष्य के लिए दोनों सरकारों को अपने खजाने से भरपूर सहयोग करना चाहिए उन्हें देश व प्रदेश की राजधानियों में फ्लैट उपलब्ध कराने चाहिए जिससे उन्हें और आगे बढ़ने में सहयोग मिल सके l सरकारों द्वारा अभी तक बच्चियों के लिए कोई भी घोषणा न किया जाना चिंता के साथ-साथ निंदनीय है और सरकारों के ऐसे ही उपेक्षापूर्ण रवैया के चलते तमाम प्रतिमाएं सुविधा और साधनों के अभाव में शिखर पर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती है इसलिए सरकारों को चाहिए कि अधिक से अधिक बच्चियों के लिए धन एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराकर देश और प्रदेश की तमाम प्रयासरत प्रतिभाओं को प्रेरित करना चाहिए l
इस अवसर पर शैलेंद्र शुक्ला , दाताराम यादव सरपंच , संदीप कुमार , दिनेश उपाध्याय , अनिल यादव , अजय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे l