फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जनपद पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है जनपद फ़िरोज़ाबाद की थाना एका थाना दक्षिण थाना रसूलपुर थाना लाइनपार को बड़ी सफलता मिली एसएसपी फिरोजाबाद आशीष तिवारी ने 4 थानों की पुलिस टीम द्वारा चल रहे अवैध असला बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर खुलासा किया एसएसपी ने थाना एका, थाना रसूलपुर, थाना दक्षिण,थाना लाइनपार ने चार शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया जिसमे 30 तमंचे 3 पोनिया 2 राइफल 9 अधबने तमंचे और बड़ी तादाद में कारतूस भी हुए बरामद।पुलिस ने फैक्ट्री का संचालन कर रहे सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । 





