गौंडा

Gonda : परिवहन मंत्री ने की विभागीय प्रगति की समीक्षा,एकमुश्त समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए :दया शंकर सिंह

गोंडा(जिला संवाददाता प्रिंस कुमार): -उ0 प्र0 के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने आज गोंडा बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को डग्गामारी ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देने की साथ ही बस स्टैंड पर साफ सफाई यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा । बसों के आवागमन के विषय में जानकारी दिए जाने संबंधित विषयों पर अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए पूछताछ केंद्र को मजबूत बनाए जाने के भी निर्देश दिए उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में परिवहन विभाग की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एकमुश्त समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे आम जनमानस इस सुनहरा अवसर का लाभ पा सकें।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गाड़ियों की आरसी कटी है, उसकी वसूली की कार्यवाही करने में तेजी लाई जाए। बकाया राजस्व को किस्तों में जमा कराए जाएं, जिससे जनता को सहूलियत हो जिन गाड़ियों की आरसी कटी हो उनके मालिकों के घर नोटिस चस्पा की जाए।उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली कि हर सप्ताह अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाए। ओवरलोडिंग डग्गामारी पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिपो से 01 किलोमीटर के दायरे में पाई जाने वाली डग्गामार गाड़ियों का प्रतिदिन चालान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनुबंधित बसों का सर्वे कर मांग पत्र का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।
बैठक में आरटीओ प्रशासन उमाशंकर यादव, आरटीओ परिवर्तन अजय कुमार यादव, आरटीओ प्रशासन बबिता बर्मा, आर आई टेक्निकल संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।