गौंडा

Gonda-विधायक सदर, जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक ने आवासीय, अनावासीय नौ थानों के भवनों का बटन दबाकर किया लोकार्पण

गोंडा (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार):-बुधवार को नगर कोतवाली में आयोजित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदेश के पुलिस विभाग के 144 आवासीय, अनावासीय भवनों का बटन दबाकर किया लोकार्पण। लोकार्पण किये जाने वाले भवनों का विवरण थाना कौडि़या में 32 क्षमता की बैरक तथा विवेचना कक्ष का निर्माण, उमरी बेगमगंज में 16 क्षमता की बैरक तथा विवेचना कक्ष का निर्माण, मनकापुर में 16 क्षमता की बैरिक तथा विवेचना कक्ष का निर्माण, नवाबगंज में 32 क्षमता की बैरक तथा विवेचना कक्ष का निर्माण, कोतवाली नगर में 48 क्षमता की बैरक तथा विवेचना कक्ष का निर्माण, कटरा बाजार में 32 क्षमता की बैरक तथा विवेचना कक्ष का निर्माण, वजीरगंज में 32 क्षमता की बैरक तथा विवेचना कक्ष का निर्माण, इटियाथोक में 16 क्षमता की बैरक तथा विवेचना कक्ष का निर्माण, महिला थाना में 48 क्षमता की बैरक तथा विवेचना कक्ष का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।