गौंडा

Gonda : जिम्मेदार अधिकारी सरकारी योजनाओं को दिखा रहे हैं ठेंगा, ठेकेदार मनमाने तरीके से करा रहे हैं कार्य

गोण्डा करनैलगंज(प्रिंस कुमार,जिला संवाददाता )– सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रखी हैं। जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को इसका लाभ मिल पा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण सरकार की योजनाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं। सरकार जल कल परियोजना का संचालन कर रही है, लगभग सभी जिलों में हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुचने की जिम्मेदारी lnt कंपनी को दिया गया है। कंपनी के द्वारा सड़को को खोदकर पाइप डाला जा रहा है, पाइप डालते समय जिस रास्ते को खोदा गया उसको उसी हाल में छोड़ दिया गया है। कंपनी अपने मनमाने ढंग से कार्य कर रही है, जिससे पाइप लाइन को डालने के लिए खोदे गए सड़क को खराब हालत में छोड़ दिया गया। जिससे सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में काम शुरू हुए लगभग 6 महीने से अधिक का समय बीत गया है। कंपनी के द्वारा घर घर टोटी लगाकर कनेक्शन भी करवा दिया गया मगर टोटी में अभी तक पानी नहीं आया। 6 महीने से अधिक का समय बीतने के बाद भी अभी तक कुछ जगहों पर टोटी भी नही लगी है। सरकार के करोंडो रुपए खर्च होने के बाद अभी तक लोगो को शुद्ध पेय जल नसीब नही हो पाया है। ग्रामीणों से बात करने पर पता चला की टंकी बनाने के लिए जगह चिन्हित किया गया था मगर अभी टंकी का निर्माण नही शुरू हुआ है। कंपनी के द्वारा पहले ही सड़को को खोदकर पाइप डालकर बेकार कर दिया गया, जिससे मार्ग पर आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों की मनमानी से सिर्फ सरकार की छवि धूमिल हो रही है।


सकरौरा ग्रामीण के प्रधान पराग दत्त गुप्ता ने बताया कि पानी टंकी के लिए अहिरन पुरवा में जगह चिन्हित हुआ था। मगर अब वो नगर पालिका क्षेत्र में आ गया जिससे अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा सड़क को खोदकर पाइप डाला गया जिससे सड़क बेकार हो गई है। जिसकी शिकायत उस विभाग के संबंधित अधिकारियों से कई बार किया गया है। मगर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नही दे रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।हरिद्वार ने बताया कि यहां जो लोग काम कर रहे थे,  हम लोगों के बताए गए जगह पर टोटी न लगाकर अपने मन से अलग जगह पर लगाकर चले गए हैं। जिससे हम लोगो को दिक्कत होती है।राम अभिलाष ने बताया कि अभी तक कहीं पानी टंकी नही बनी है। और उससे पहले ही पाइप डालकर जगह जगह गड्ढा खोदकर दिया गया है। जिससे सड़क पर चलाना दूभर हो गया है। भगेलू कश्यप ने बताया कि हम लोगों को शुद्ध पानी देने के लिए सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है। मगर उनका यह प्रयास जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से असफल साबित हो रहा है।धीरज जायसवाल ने बताया कि काम बंद हुए करीब एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। आधा अधूरा काम छोड़कर कंपनी के कर्मचारी चले गए हैं। तब से अब तक कोई देखने नही आया है।