गोंडा करनैलगंज(जिला संवाददाता प्रिंस कुमार):– नगर कर्नलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार में जल भराव के साथ गंदगी की भरमार है। जिसके दुर्गंध से मोहल्ला वासियों का जीना मुहाल है। जब कि नगर के कुछ स्थानों पर लिखा है कि मुस्कुराइए आप कर्नलगंज में हैं। अब भीषण गंदगी की दुर्गंध से लोग मुस्कुराना भूल चुके हैं। बल्कि गन्दगी से उतपन्न होने वाली बीमारियों के खतरे से बचने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस चौकी पर कार्यरत कुछ पुलिस कर्मी मैरिज हाल में रहकर समय बिता रहे हैं। इसी के पास मंदिर भी है जिसमें श्रद्धालु पूजन अर्चन करने आते हैं। मगर यहां फैली गंदगी व उसके दुर्गंध से सभी के सामने समस्या उतपन्न है। एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ गंदगी का अंबार सरकार के प्रयासों को विफल कर रहा है। अवर अभियंता पूजा शुक्ला ने बताया कि नगर के कुछ स्थानों पर कूड़ा एकत्र करके सुबह उसे हटाया जाता है। इस बीच तो कूड़े का ढेर होना स्वाभाविक है। फिलहाल समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।





