गौंडा

Gonda : नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के आनलाइन आवेदन 20 जुलाई से प्रांरभ

गोंडा(जिला संवाददाता प्रिंस कुमार): जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग हेतु नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन हेतु वर्ष 2022-23 की प्रक्रिया दिनांक 20 जुलाई से प्रांरभ हो गयी है। प्री- मैट्रिक के छात्रों हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2022 है एवं पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स के छात्रों हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 है। इस वर्ष नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन करने से पहले शिक्षण संस्थान का छात्रवृत्ति पोर्टल एवं वेबसाइट www. scholarships.gov.in पर लाॅगिन कर सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के उपरान्त ही छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जा सकेगा।