करनैलगंज,बताते चलें मामला तहसील कर्नलगंज के सोनवार गांव के मजरे गड़रियन पुरवा का है जहां निवासी राम कुमार ने अपनी पुस्तैनी आबादी की जमीन पर पुराना घर ढहा कर नया घर बना रहा था की किसी की शिकायत पर लेखपाल द्वारा निर्माण रोकवा दिया गया जिसको लेकर पीड़ित रामकुमार ने राजस्व विभाग संबंधित सभी अधिकारियों के चौखट पर न्याय की भीख मांगता रहा परंतु किसी अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगा जिसकी सूचना जब पीड़ित ने उप जिलाधिकारी कर्नलगंज की दिया लगभग 10 बीत जाने के उपरांत लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ पीड़ित घर बैठा है जीवन यापन कैसे करे जीने का सहारा केवल मजदूरी है परंतु लेखपाल महोदय को दया नही आई





