गौंडा

GONDA :  शिक्षिका ने छात्रा को दूसरी जाति का बता किया कक्षा के बाहर 

गोंडा ( प्रिंस कुमार,जिला संवाददाता) : जहां एक तरफ सरकार समाज को शिक्षित बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है वहीं एक दबंग शिक्षिका अनुसूचित बच्चे को विद्यालय में बैठाने से मना कर दियाबताते चलें मामला जनपद गोंडा के शिक्षा छेत्र कर्नलगंज के प्राथमिक विद्यालय टेंगरहा का जहां एक बच्ची सोनिया गौतम पुत्री भगवान प्रसाद ने बताया की प्राथमिक विद्यालय टेंगनहा में कार्यरत पूजा मैडम हमको तीन महीने से स्कूल से भगा देती है कहती है की अनुसूचित जाति के बच्चे को हम अपने स्कूल में नही बैठाएंगे जब योगी राज में सबका मान सबका सम्मान का नारा दिया जाता है तो यह जाति धर्म की भाषा कहां से आया शिक्षा के मंदिर में बच्चों की नींव रखी जाती है पर जब वहां भी उनके जेहन में जाति धर्म का माहौल पैदा की जाएगी तो कैसे देश अग्रसर होगा। जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज से जरिए दूरभाष पर वार्ता हुई तो उन्होंने बताया की हम अभी कोर्ट में है फिर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बच्ची को स्कूल भेजो जब बच्ची स्कूल गई तो शिक्षिका ने बताया की हम नाम काट देंगे पर इस बच्चे को बैठने नही देंगे