गोंडा करनैलगंज (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार): मामला तहसील कर्नलगंज के अंतर्गत ग्राम धमसडा बेड़ा गांव का है आपको बताते चलें कि इस गांव में कई बार प्रधानी आई और गई लेकिन जिम्मेदार जीतने के बाद गांव की तरफ मुड़ के नहीं देखते इस गांव में नाली की समस्या सबसे बड़ी है इस नाली की समस्या से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने कई बार प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई अधिकारी इस गांव के बारे में जरा भी नहीं सोचते हैं कई बार ग्रामीणों ने करनैलगंज एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जब वहां से कार्यवाही नहीं हुई तो एक बार जिला अधिकारी को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तब ग्रामीण परेशान और हताश होकर घर बैठ गए और जब मौसम ने करवट बदला तो फिर ग्रामीणों की समस्या और बढ़ गई तथा तहसील करनैलगंज ग्राम धमसडा बेड़ा गांव के नाली ने नाले का रूप ले लिया जिससे ग्रामीण काफी परेशान और हताश है और न्याय की आस लगाए बैठे हैं





