गौंडा

Gonda : भू.पू.सैनिकों के साथ डीआईओ ने मनायी 75 वीं वर्षगांठ, सैनिक कल्याण परिसर में किया वृक्षारोपण

गोण्डा(जिला संवाददाता प्रिंस कुमार):– आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ पर 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बीते 15 अगस्त को सैनिक कल्याण कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ आजादी की वर्षगाँठ मनाई।इस दौरान परिसर में उनके द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि,आजादी के अमृत महोत्सव पर घरों,कार्यालयों व प्रतिष्ठानों पर जिस जोशोखरोश के साथ तिरंगे को लगाया व फहराया जा रहा है।15 व 17 अगस्त के बाद भी हमें इसके सम्मान को गंभीरता के साथ बरकरार रखना है। क्योंकि तिरंगा हमारे राष्ट्र का ही नहीं हमारे खुद के मान सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है। यदि तिरंगा कहीं ऐसी जगह दिखता है जहाँ उसका सम्मान धूमिल हो रहा हो उसे वहाँ से उठाकर उसे सम्मान पूर्वक सैनिक कल्याण अथवा जिला सूचना कार्यालय में लाकर रख सकते हैं।कार्यक्रम में इस दौरान दर्जनो लोग मौजूद रहे।