गोंडा(प्रिंस कुमार,जिला संवाददाता ) – बीते बुधवार को कुश्ती जगत में मचा बवाल अभी शान्त होने का नाम नहीं ले रहा है,कल राष्ट्रीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव विनोद तोमर के निलंबन के बाद खेल मंत्रालय ने एक और आदेश जारी कर नंदनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज में चल रही नेशनल सीनियर रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप को रद्द कर दिया। खेल मंत्रालय के इस आदेश से गोण्डा के नंदनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता पर पानी फिर गया है। खेल मंत्रालय ने ओवर साइट कमेटी के गठन न होने तक सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का शुल्क भी वापस करने का निर्देश दिया है
अयोध्या में भारतीय कुश्ती फेडरेशन की जनरल काउंसिल की बैठक को रद्द कर दिया गया है। भारतीय कुश्ती फेडरेशन में जारी उठापठक के बीच यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह कोई फैसला लिया जा सकता है लेकिन अचानक कार्यकारिणी की इस बैठक को रद्द कर दिया गया। बैठक रद्द करने का फैसला खेल मंत्रालय की रोक के चलते लिया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार अब यह बैठक चार हफ्तों तक नहीं होगी। आज की इस बैठक में बृजभूषण सिंह अपना पक्ष कार्यकारिणी के सदस्यों के सामने रखने वाले थे।
फिलहाल खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को यह निर्देश दिया है कि सभी टूर्नामेंट रद्द करे। रैंकिंग टूर्नामेंट भी रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां तक कि गोंडा में चल रहे टूर्नामेंट भी रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। खेल मंत्रालय के फैसले के बाद अब 4 हफ्ते तक कुश्ती महासंघ की ना कोई बैठक होगी या ना ही कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।