गौंडा

Gonda : जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने कोविड हास्पिटल वैक्सीनेशन का किया उद्घाटन

गोंडा (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार) : शुक्रवार को जिला अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीनेशन का डॉ उज्जवल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं बताते चलें कि आज से जनपद के जिला अस्पताल व समस्त सीएचसी, समस्त पीएचसी पर 18 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन की व्यवस्था शासन की ओर से निःशुल्क की गई है। उन्होंने बताया है कि जिन लोगों का कोविड वैक्सीनेशन के सेकेण्ड डोज के 6 माह पूरे हो चुके हैं। उन सभी लोगों को लिए बूस्टर डोज शासन की ओर से निःशुल्क व्यवस्था की गई है। यह वैक्सीन की व्यवस्था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रहेगी। आवेदक स्वयं रजिस्ट्रेशन करके अपने अनुसार तारीख का चयन करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस जिला अस्पताल, डॉक्टर आरपी सिंह, यूनिसेफ के डॉक्टर शेषनाथ सिंह सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे