गोंडा ((जिला संवाददाता प्रिंस कुमार):- मामला थाना करनैलगंज के ग्राम कंजेमऊ का है। यहां के निवासी लल्लू उर्फ रामलाल पुत्र रामचरन ने अपने दमाद बुधराम उर्फ घनश्याम पुत्र दयाराम निवासी ग्राम कंजेमऊ के परिवार पर अपने पुत्री आशा व दस माह की नातिन की हत्या की अशंका जाहिर की है। मामला दहेज से जुड़ा हुआ है एक मोटरसाइकिल को लेकर एक सप्ताह से परिवारिक कलह के चलते दिनाँक सात जुलाई को उसके सास ससुर ने काफी मारा पीटा तथा पीड़ित के दमाद ने अपने मोबाइल से मार डालने की धमकी दी थी। जिसको लेकर पीड़ित लल्लू ने कुछ दिनो के बाद मोटरसाइकिल देने की बात की परन्तु आठ जुलाई से पीड़ित की लड़की आशा व नातिन गायब हो गयी है जिसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज को 09 जुलाई को दी गई थी जिसमें मामले को संज्ञान लेकर तलाश में जुटी पुलिस और परिजन, मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कंजेमऊ गांव निवासी आशा देवी 30 वर्ष पत्नी बुधराम विगत 9 जुलाई को गायब हुई तब से लगातार परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है। यदि किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह स्थानीय पुलिस के मोबाइल नंबर 9794642297 ,9454403486 पर सूचना दे सकते हैं।





