गोंडा ( जिला संवाददाता प्रिंस कुमार ) : अंबेडकर चौराहा से आरटीओ ऑफिस रोड पर आज नाली की सफाई होते देख लोग दंग रह गए और कहने लगे की यही वजह है कि बरसात में पानी रोड पर और घरों में भर जाता है जिससे बीमारी अपना घर बना लेती
आपको बताते चलें मामला गोंडा, अंबेडकर चौराहे से आरटीओ ऑफिस पर जो रोड निकली है इस पर जो होटल है और जो ठेलें लगते हैं उन लोगों के पास जो दुकान और ठेलें से बेस्ट चीजें होती हैं जैसे दोना पत्तल पॉलिथीन कुल्लड़ आदि उसे फेंकने के लिए कोई डस्टबिन भी नहीं लगता है यही वजह है कि बरसात के मौसम में आए दिन नालियां जाम होती हैं और गंदा पानी घरों में भरता है




