गौंडा

Gonda : जल जीवन मिशन परियोजना के कार्यो में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि में कराएं पूर्ण –आयुक्त

गोंडा(जिला संवाददाता प्रिंस कुमार): आयुक्त देवीपाटन मंडल एम0पी0 अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में जल जीवन मिशन योजना की मंडलीय समीक्षा की, उन्होंने कार्यदायी संस्था पी. एन. सी.–एस.पी. एम.एल(जेवी) आगरा व लारसन एंड टुब्रो,चेन्नई के सदस्यों को भी निर्देश दिया कि वे सभी कार्य व परियोजनाओं की वास्तविक प्रगति की आख्या अपने स्तर से उपलब्ध कराएं। आयुक्त सभी कार्यदायी संस्थाओं को आवंटित लक्ष्य को ना पूर्ण किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य परियोजनाओं की पूर्णता गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें।उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं सहित समस्त अवर अभियंताओं को निर्देश दिया कि एक-एक कार्य बिंदुओं की समस्या के मूल में जाएं जिससे अपेक्षित कार्य प्रगति क्यों नहीं है, उसकी जानकारी हो सके व समाधान भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जो आम जन की सुविधाओं से जुड़ी है। इस योजना के तहत पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। अतः इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही कदापि नहीं होनी चाहिए।