गौंडा

Gonda : जिला अस्‍पताल में मरीज की मौत के बाद भड़के परिजन , चिकित्‍सक व स्‍टाफ की जमकर की पिटाई

गोंडा : जिला अस्पताल में मंगलवार की देर रात इमरजेंसी में आए एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के स्वजन ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफ की पिटाई भी कर दी। वहीं अस्‍पताल में तोड़फोड़ की। किसी तरह कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने अस्‍पताल पहुंचकर स्थिति संभाली। अस्पताल प्रशासन ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट सीएमओ व अपर निदेशक स्वास्थ्य को भेजी है।

नगर कोतवाली के उम्मेदजोत नई सिरिया निवासी संदीप की तबीयत मंगलवार की रात को खराब होने पर स्वजन उसे बेहोशी की हालत में लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। इस दौरान जांच में पाया गया कि वह दो महीने से बीमार है। जिसका इलाज चल रहा था। मरीज का हीमोग्लोबिन मात्र 5.5 मिलीग्राम था। इमरजेंसी मेडिकल आफीसर डा. दीपक सिंह ने मरीज को देखने के बाद स्वजन को बताया कि मरीज की हालत काफी गंभीर है। भर्ती प्रपत्र पर स्वजन को लिखकर यह जानकारी भी दी गई।