Breaking गौंडा

Gonda:डीएम साहब के आदेश पर अधिकारी चुप्पी साधे बैठे मोहल्ले का पानी घरों में दौड़ता है,

तालाब में तब्दील होते जा रहे मोहल्ला वासियों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही है। मगर जिम्मेदार समस्या की तरफ ध्यान देना मुनासिब नही समझ रहे हैं। जब कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ देखना चाह रही है। वहीं नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार सरकार की मंशा पर खुलेआम पानी फेर रहे हैं। जिससे जनता की समस्या बढ़ती जा रही है। हम बात कर रहे हैं नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के वार्ड संख्या 13 मोहल्ला सदर बाजार बस स्टॉप के पीछे की। यहां सरकार का फरमान नही बल्कि मनमानी चल रही है। जल निकासी व्यवस्था न होने से मोहल्ले की गलियां तालाब में तब्दील होती जा रही हैं। जरा सी चूक लोगों के लिये मुशीबत बन जाती है। अब तो यह समस्या भयंकर रूप धारण करती जा रही है। जल भराव व गन्दगी इस मोहल्ले की पहचान बन चुकी है। यहां के निवासियों की माने तो करीब एक वर्ष से लगातार मोहल्ले वासी नगर पालिका से लेकर तहसील व जिले के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं से निजात दिलाने की याचना करते चले आ रहे हैं। समस्या का निस्तारण न होने पर मोहल्ले वासियों ने गांधीवादी नीतियों को अपनाते हुये अभिनव पहल किया है। यहां की जनता ने स्वच्छ व सुंदर वार्ड का बोर्ड लगाकर अभूतपुर्व उपलब्धि के लिये नगर पालिका परिषद कर्नलगंज का हार्दिक अभिनन्द किया है। यहां की निवासी मीरा सिंह कहती हैं कि मोहल्ले से वोट कम मिलने की वजह से यहां का बिकास कार्य बाधित है। सरिता सिंह, सौरभराज व अखिलेश कटियार ने बताया कि नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के करण मोहल्ला वासियो का जीवन नरकीय हो चुका है। जलभराव व गन्दगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इन समस्याओं से अनेको तरह की बीमारियां अपना पांव पसार रही हैं। मोहल्ला वासियों ने समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो समस्या का समाधान कराया जायेगा।