गोंडा : (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा लड़के/लड़कियों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को दिए थे।उक्त निर्देश के क्रम में 03 गुमशुदा बच्चों को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया।आज दिनांक 26.05.2022 को श्रीमती रत्ना पाण्डेय पत्नी भवानी प्रसाद पाण्डेय नि0 बेलहरी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा हालपता इन्द्रानगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा डॉयल-112 में सूचना दी गयी की उनके तीन बच्चे बैट्री रिक्शा पर बैठकर कहीं चले गए है। इस सूचना पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 घण्टे के अन्दर बच्चों को झंझरी ब्लॉक के पास से सकुशल बरामद उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।अपनो से मिलकर बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है।
