गोंडा : (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार की रिपोर्ट) जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आज बृहस्पतिवार को तहसील कर्नलगंज में बाढ़ से प्रभावित ग्राम नकहरा में लेखपाल तेज बहादुर तथा तहसील तरबगंज के ऐलीपरसौली के लेखपाल अंकित वर्मा के द्वारा अग्निकांड / बाढ़/ वज्रपात पर ग्राम वासियों को आपदा में बारे में जागरूक किया गया तथा अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन नियुनिकरण करने के लिए समस्त तहसीलदार को निर्देश दिया गया है।वहीं जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज से जनपद के सभी ग्रामों में लेखपाल के द्वारा आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे किसी भी आपदा से बचाया जा सके कि काम से कम हानि हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव संबंधित गांव के लेखपाल एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
