Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Weather Update : सोमवार और मंगलवार लखनऊ में बारिश के आसार,गर्मी से मिलेगी राहत

लखनऊ: मौसम अब जल्‍द ही करवट लेने वाला है। जल्‍द ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। अभी तक जहां 45 डिग्री तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था, वहीं अब उन्‍हें हल्‍की बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि समर वैकेशन शुरू हो गए हैं। तो अब सुहाने मौसम में और भी ज्‍यादा घूमने का मजा आएगा।
रविवार से प्रदेश का मौसम सुहाना होने वाला है। मौसम विभाग ने आज (21 मई) से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही, शनिवार से कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है। 22 मई से बाराबंकी, गोंडा, सीतापुर, बस्ती, लखीमपुर, गोरखपुर, बरेली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और आस पास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।