गौंडा

GONDA : शिक्षा व विकास पहली प्राथमिकता, कड़े शब्दों में कहा भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं : सीडीओ-गौरव कुमार

गोंडा-पहली प्रेस वार्ता में बोले नवागत सीडीओगोण्डा।ग्रामीण स्तर पर शिक्षा के स्तर में सुधार व विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। यह बातें मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित अपनी पहली पत्रकार वार्ता में नवागत सीडीओ गौरव कुमार ने कहा।मूलतः चंडीगढ़ के रहने वाले नवागत सीडीओ इससे पूर्व आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे तथा अभी हाल ही में सीडीओ गोण्डा के पद पर शासन द्वारा उनको नियुक्ति दी गई है।

जिला संवाददाता प्रिंस कुमार