गोंडा (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार ): बुधवार को नगर क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला महाराजगंज एवं मोहल्ला इमामबाड़ा में जाकर मुख्य विकास अधिकारी ने दो नियमित टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यूनिसेफ के डाक्टर शेषनाथ सिंह सहित अन्य लोग भी साथ में मौजूद रहे। वहीं बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारी ने दो प्रतिरोधी परिवारों को समझाकर उनका टीकाकरण कराया गया। इसके साथ ही टीकाकरण से होने वाले फायदे को भी लोगों को बताया।
साथ ही टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए लोगों को बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाएं टीकाकरण केंद्र पर आने वाली सभी महिलाओं एवं अन्य लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
