लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार के 25 मार्च को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह को भी बेहद भव्य तथा यादगार बनाने की तैयारी जोरों पर है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी आयोजन स्थल भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लगातार जमे हैं। उनकी देखरेख में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा दर्जनों केन्द्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, संत महात्मा सहित दो हजार वीवीआइपी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 55 से 60 हजार लोग आएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती के साथ अन्य पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।



