Breaking दिल्ली नई दिल्ली

New Delhi News : दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी, कुछ ही समय में पीएम सांसदों को करेंगे संबोधित

भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे । राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं चार राज्यों में बड़ी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को फूल का माला पहनाकर भी स्वागत किया गया। बैठक शुरू होने से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं यूक्रेन की स्तिथि पर विदेश मंत्री अपना पक्ष रखेंगे।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी सांसदों को संबोधित भी करने वाले हैं। उनके भाषण पर भी हर किसी की निगाह टिकी है कि वो क्या कुछ कहते हैं। जानकारी के मुताबिक 10 मार्च को चार राज्यों में मिली जीत को लेकर सांसदों को प्रोत्साहित कर सकते हैं साथ ही कई अन्य राजनीतिक टिप्स भी देंगे।