पीलीभीत: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का अभियान अब चौथे चरण की तैयारी में मशगूल हो चुका है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को जनपद पीलीभीत पहुंचेे. इस बीच उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का उत्साह बता रहा है कि पहले और दूसरे चरण के वोट की आप सबकी जानकारी है. उन्होंने दावा किया है कि दो चरणों में ही सपा ने शतक लगा दिया है. चौथे चरण तक यहां की जनता सपा के गठबंधन को जनता पूर्ण बहुमत देगी. इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत नेता विधान परिषद अहमद हसन को याद करके श्रद्धांजलि दी.
