नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। इसने बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में आदित्यनाथ का यह दूसरा कार्यकाल है। आदित्यनाथ यहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के करीबी रिश्तेदार के विवाह समारोह में भी शामिल हो सकते हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दूसरा कार्याकाल है। प्रधानमंत्री से योगी की यह मुलाकात सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने से कुछ दिन पहले हुई है। 25 मार्च को सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेशभर में वर्षगांठ मनाने की तैयारियां की जा रही है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह अवसर खास इसलिए भी है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।





