सिरसागंज : उत्तर प्रदेश में पहले-दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। प्रदेश में अब तीसरे चरण का मतदान होना है। तीसरे चरण का चुनाव कई मायनों में अहम रहने वाला है। इस चरण में कहें तो पूरी चुनावी तस्वीर ही बदलने वाली है। यूपी में तीसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान होना है, वहां के मुद्दे और समीकरण पहले के दोनों चरणों के चुनाव से बिल्कुल ही अलग है। ऐसे में आज सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ सिरसागंज में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं।
सीएम योगी ने सिरसागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला किया है। सीएम योगी ने कहा, ‘बीजेपी धमाके के साथ सत्ता में वापस आ रही है…उन्होंने कहा कि इससे पहले पूरे राज्य में अराजकता का माहौल था। सीएम योगी ने कहा, ‘अब उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं कर्फ्यू नहीं लगता है और किसानों और व्यापारियों पर किसी प्रकार का कोई हमला भी नहीं होता है।’ उन्होंने कहा कि यूपी में अब जश्न के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है।




