Breaking ओरेय्या

Auraiya News : भाजपा का हर वादा जुमला निकला: अखिलेश

औरैया में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद से ही बीजेपी के नेताओं की गर्मी निकल गई है. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत ने मंत्री के लड़के को जमानत नहीं दी है. भले ही देश की अदालत ने किसानों के हत्यारे बेटे को जमानत दे दी है. वहीं, उन्होंने शिक्षामित्रों को भर्ती करने सहित अन्य सरकारी पदों पर सेलेक्शन के लिए कहा कि नौकरी की चाह में जिनकी उम्र निकल गई है. उनकी आयु में राहत देकर भी भर्ती करनी पड़ी तो भर्ती करेंगे.