‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ समानता और मानवता का संदेश देने वाले संत श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती आज मनाई जा रही है पंजाब के सीएम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत शिरोमणि की जन्मस्थली पर हाजिरी लगाने पहुंचे सीएम योगी ने संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश नवाया।
सीएम योगी ने संत की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश नवाया। अमृतवाणी पाठ के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा। उन्होंने लंगर में बैठकर प्रसाद भी खाया
सीएम योगी से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सीरगोवर्धनपुर मंदिर पहुंच कर मत्था टेका और संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया। सीएम योगी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी संत के दर पर मत्था टेकने के लिए पहुंचे। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह रविदास मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए आए।




