Breaking अयोध्या उत्तर प्रदेश लखनऊ

Ayodhya : अब घर बैठे देखें रामलला और राम दरबार की LIVE आरती, सुबह 6:30 बजे से प्रसारण शुरू

अयोध्या ( DNM DIGITAL): राम मंदिर में रामलला और प्रथम तल पर स्थापित राम दरबार की आरती अब भक्त घर बैठे LIVE देख सकेंगे। प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे होने वाली श्रृंगार आरती का लाइव प्रसारण शुरू कर दिया गया है। भक्तों को इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां ‘LIVE आरती’ के विकल्प पर क्लिक करके दर्शन किए जा सकते हैं।
दूरदर्शन की टीम द्वारा मंदिर के भूतल के बाद अब प्रथम तल पर भी लाइव प्रसारण के लिए तकनीकी सेटअप स्थापित कर दिया गया है। परीक्षण सफल रहने के बाद आरती का नियमित प्रसारण शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रथम तल पर स्थापित राम दरबार के दर्शन फिलहाल केवल पासधारक श्रद्धालुओं को ही मिल पा रहे हैं। ऐसे में LIVE प्रसारण उन भक्तों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा जो मंदिर नहीं पहुंच पा रहे। राम दरबार में भगवान श्रीराम के साथ माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी विराजमान हैं।
ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के अनुसार, रामलला की तरह ही राम दरबार के गर्भगृह में भी उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके माध्यम से आरती का स्पष्ट और सुरक्षित प्रसारण सुनिश्चित किया जा रहा है। जून में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही दूरदर्शन को प्रसारण का अधिकार दिया गया था, लेकिन निर्माण और सेटअप में समय लगने से इसका आरंभ अब किया जा सका है।