Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल में मॉडल टीकाकरण सेंटर का उद्घाटन

लखनऊ (रजी अहमद,DNM NETWORK):रविवार को वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल में मॉडल टीकाकरण सेंटर का उद्वघाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक,चिकित्सा एवं बाल स्वास्थ्य बृजेश राठौर भी मौजूद रहे। मॉडल टीकाकरण कार्नर के रूप में विकसित होने से लोगों को गुणवत्तापूर्ण एवं खुशनुमा वातावरण में टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। सरकार व स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं में शत प्रतिशत टीकाकरण कराना है। जिसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से टीकाकरण की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। इन टीकाकरण कार्नर में गर्भवती महिलाओं और जन्म के बाद के शिशुओं को टीका दिया जाएगा जो पूरी तरह निःशुल्क होगा। अस्पताल में बच्चों को सुलाने, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, टीकाकरण कराने के लिए आने वाले अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था के अलावा वैक्सीन के रखरखाव की समुचित व्यवस्था की गयी है और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। गौरतलब है इस पहल के पीछे का विचार सरकारी अस्पतालों और औषधालयों में प्रदान की जा रही टीकाकरण सेवाओं में जनता का विश्वास बढ़ाना, समुदाय में टीकों की स्वीकार्यता बढ़ाना, प्रतिकूल घटनाओं के बाद टीकाकरण का बेहतर प्रबंधन और अच्छा कोल्ड चेन रखरखाव है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मधु गैरोला सहित कई विभागीय अधिकारी मौजुद रहे।